Sanju Samson T20I records in 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 थोड़ी खुशी तो थोड़ा गम देकर अलविदा कहने जा रहा है। इस साल टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया लेकिन न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज गंवाई तो ऑस्ट्रेलिया में भी 2 टेस्ट मैच हारे। लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कमाल किया।
संजू सैमसन के लिए 2024 का साल काफी शानदार गुजरा। उन्हें बाकी के फॉर्मेट में तो ज्यादा मौके हाथ नहीं लगे, लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में मिले मौकों को खूब भुनाया। उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इसी के दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
3. सबसे ज्यादा शतक
वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट की बात करें तो कई स्टार बल्लेबाज इस पूरे साल छाए रहे। लेकिन जिस तरह की लय संजू सैमसन ने दिखाई वो अलग ही रही। इस युवा बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की। जहां उन्होंने छोटी-छोटी नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी पारियां खेली। संजू इस साल टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 3 शतक लगाने में सफल रहे।
2. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के
भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक सिक्सर किंग बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के लिए छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे कई स्टार खिलाड़ी इस साल खेले, लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में संजू सैमसन बाजी मार गए। संजू ने इस पूरे साल खेले 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 12 पारियों में 31 छक्के लगाए।
1. सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस साल कमाल की बल्लेबाजी की है। केरल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी मैच खेलने को मिले, जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने इस पूरे साल टी20 इंटरनेशनल में 13 मैच खेले जिसमें 12 पारियों में 43.60 की औसत और 180.10 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए। वो भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।