Indian batters can hit double hundred in T20I: टी20 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना इतना आसान नहीं है। वहीं अगर बात दोहरे शतक की हो तो इसे सबसे छोटे फॉर्मेट में तो लगभग असंभव माना जाता है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक जबरदस्ट टीमें हैं और इसमें कई खतरनाक खिलाड़ी हैं। लेकिन टीम इंडिया का इस फॉर्मेट में अलग ही लेवल देखने को मिला है।
भारत ने पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट में कई खतरनाक बल्लेबाज प्रस्तुत किए हैं, जिनमें तूफानी अंदाज में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने का माद्दा है। ऐसे बल्लेबाजों के दम पर भारत इस वक्त सबसे बेहतरीन टी20 साइड है। टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगा सकते हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जो टी20 इंटरनेशनल में ठोक सकते हैं दोहरा शतक।
3. संजू सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन धीरे-धीरे स्थापित होते जा रहे हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज को जब से भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग का मौका मिला है, इसके बाद से वो लगातार तूफानी पारियां खेल रहे हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 3 शतक लगा दिए हैं। इसे देखते हुए और संजू के आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज को ध्यान में रखते हुए माना जा सकता है कि वो इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर दोहरा शतक बना सकते हैं।
2. यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ ही सालों में अपने आपको खास तौर पर साबित किया है। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार कमाल कर रहे हैं। तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी वो अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक भी है। जिस तरह से 23 साल के यशस्वी शुरुआत से ही गेंदबाजों पर चढ़कर खेलते हैं। उसे देखते हुए तो आने वाले वक्त में उनके बल्ले से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक निकल सकता है।
1. अभिषेक शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बहुत ही जबरदस्त दमखम दिखाया है। इस 21 साल के होनहार बल्लेबाज ने भारत के लिए अब तक टी20 क्रिकेट में काफी खतरनाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 2 शतक ठोक दिए हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की पारी खेली थी। उनकी एग्रेसिव अप्रोच को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो आने वाले समय में टी20 इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगा सकते हैं।