संजू सैमसन बनेंगे भारत के लिए थ्री फॉर्मेट प्लेयर! राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने दिया करियर पर उठने वाले सवाल का जवाब

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Sanju Samson Working Hard for Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कुछ समय से संभवत: अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद भी संजू सैमसन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, जिसके चलते वह ज्यादा समय तक टीम में मौजूदगी भी कायम नहीं रख सके। ऐसे में कई लोगों द्वारा यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि संजू सैमसन की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी बेहद मुश्किल है।

हालांकि, ऐसे कई सवालों और अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर संजू सैमसन ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है। इस दौरान संजू सैमसन ने उन सभी सवालों के जवाब दिए जो उनको लेकर लगातार उठ रहे थे। ऐसे में टीम से लगातार बाहर रहने को लेकर संजू सैमसन ने कहा कि उनका विश्वास हमेशा से बड़े उद्देश्यों में रहा है, जिसको लेकर उनकी मेहनत जारी है।

भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत जारी: संजू सैमसन

इस दौरान संजू सैमसन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के तमाम सवालों का जवाब देने के साथ उनके क्रिकेट करियर और क्रिकेट से जुड़ी भविष्य की संभावनाओं पर बात की। ऐसे में संजू सैमसन ने कहा कि-

मैं पिछले कुछ वर्षों से आयोजित हुई रणजी ट्रॉफी के सभी संभावित मैच खेल रहा हूं और अपना प्रदर्शन दे रहा हूं। अपनी वर्तमान आयु के मुताबिक मुझे बिल्कुल भी वह खिलाड़ी नहीं बनना चाहिए, जो केवल एक विशेष खेल प्रारूप या क्रिकेट फॉर्मेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हो। ऐसे में मैं भारत के लिए तीनों क्रिकेट फॉर्मेट खेलने के लिए अपनी पूरी मेहनत से अभ्यास, प्रयास और कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

बता दें कि, साल 2015 में अपने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के बाद से संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए कुल 30 टी20 और 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान संजू सैमसन ने 30 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 444 रन और 16 वनडे मैचों में 510 रन बनाए हैं। हालांकि, आईपीएल में संजू सैमसन का बेहद शानदार करियर जारी है। संजू ने अपने खेले कुल 167 आईपीएल मैचों में तीन शतक और 25 अर्धशतकों की मदद से 4419 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications