रोहित शर्मा से हुई संजू सैमसन की तुलना, पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)
संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की काफी तारीफ की है और उनकी तुलना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन ऐसे बल्लेबाज हैं जो रोहित शर्मा की कैटेगरी में आते हैं।

संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 42 गेंद पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान सैमसन ने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए।

संजू सैमसन जब अपनी लय में होते हैं तो काफी जबरदस्त लगते हैं - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन की तुलना रोहित शर्मा से की। उन्होंने कहा 'संजू सैमसन को मौका मिला और उन्होंने अपनी चमक बिखेरी। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तब काफी अच्छा खेलते हैं। संजू सैमसन के साथ ये चीज काफी सही है। मैंने उन्हें कभी भद्दा खेलते हुए नहीं देखा है। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो रोहित शर्मा की कैटेगरी में आते हैं। वो जब भी खेलते हैं तो काफी जबरदस्त खेलते हैं और मैच को अच्छी तरह से कंट्रोल करते हैं।'

आपको बता दें कि आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 रनों से हराते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 5 विकेट पर 221 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे और कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के ऊपर भरोसा जताया। उमरान ने लास्ट ओवर में 12 रन दिए और टीम को 4 रन से जीत दिला दी। इस तरह से इंडियन टीम ने ये टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now