Sanju Samson Big Jump In ICC Ranking : आईसीसी ने भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद नई रैंकिंग जारी कर दी है। इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन का जलवा देखने को मिला है। संजू सैमसन ने जिस तरह की पारी हैदराबाद टी20 मैच में खेली थी, उसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ है। इसके अलावा नितीश रेड्डी ने भी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। जबकि सूर्यकुमार यादव टॉप-5 में लगातार बने हुए हैं।
संजू सैमसन ने हैदराबाद टी20 मैच में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर अटैक कर दिया। सैमसन ने महज 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी वो यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने अगली 13 गेंद पर 50 रन और बना दिए और इस तरह 40 गेंद पर विस्फोटक शतक लगा दिया। सैमसन ने 47 गेंद पर 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और आठ छक्के भी शामिल रहे।
संजू सैमसन ने अंक तालिका में 91 स्थान की लगाई छलांग
अपने इस शतकीय पारी की वजह से संजू सैमसन ने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वो पहले टॉप-100 में नहीं थे लेकिन अब एकसाथ 91 स्थान की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर आ गए हैं। उनका नाम रैंकिंग में पहली बार देखने को मिला है। इसके अलावा नितीश रेड्डी ने भी जिस तरह की तूफानी पारी खेली थी, उसकी वजह से उन्हें भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है। नितीश रेड्डी अब 255 स्थान की छलांग के साथ सीधे 72वें पायदान पर आ गए हैं। नितीश रेड्डी ने दूसरे टी20 मुकाबले में धुआंधार 74 रन बनाए थे।
टॉप-5 की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पहले पायदान पर मौजूद हैं। जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट तीसरे और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान पांचवें पायदान पर हैं। टॉप-5 से बाहर युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल छठे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर सातवें नंबर पर हैं। टॉप-10 से बाहर भारत के ऋतुराज गायकवाड़ 11वें पायदान पर हैं।