संजू सैमसन को खास टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं मिल रही जगह, बड़ी वजह आई सामने

4th T20: South Africa v India - Source: Getty
4th T20: South Africa v India - Source: Getty

Why Sanju Samson Not Picked In Vijay Hazare Trophy Squad : भारत का घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। कई सारे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। ऐसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं वो भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर वापसी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें केरल की टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है। संजू सैमसन ने खुद को उपलब्ध बताया है लेकिन इसके बावजूद उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है।

संजू सैमसन ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान केरल की कप्तानी की थी लेकिन जब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें संजू सैमसन का नाम नहीं था। केरल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कहा गया कि संजू सैमसन तैयारियों के लिए लगे कैंप का हिस्सा नहीं बने थे और इसी वजह से उनका सेलेक्शन टीम में नहीं किया गया है।

संजू सैमसन को लेकर हमने कोई फैसला नहीं लिया है - केसीए

हालांकि संजू सैमसन ने अब खुद को सेलेक्शन के लिए उपलब्ध बताया है लेकिन इसके बावजूद केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उनको लेकर लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा,

संजू सैमसन ने अपडेट दिया है कि वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर अभी तक हमने कोई फैसला नहीं लिया है। हैदराबाद में फुल टीम पहले से ही मजबूत है और केवल दो ही मैच अभी तक खेले गए हैं।

आपको बता दें कि केरल का प्रदर्शन अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में उतना अच्छा नहीं रहा है। बड़ौदा के खिलाफ टीम ने 400 से ज्यादा रन बना दिए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसे बाद मध्य प्रदेश के खिलाफ भी टीम की बैटिंग अच्छी नहीं रही थी और टीम मात्र 160 रन पर ही सिमट गई थी। ऐसे में संजू सैमसन की वापसी केरल के लिए काफी अहम हो जाती है, क्योंकि वो अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications