Sanju Samson credits Gautam Gambhir for recent success: संजू सैमसन के लिए साल 2024 काफी जबरदस्त रहा और उनका बल्ला जमकर चला। पिछले कुछ सालों में टीम से अंदर-बाहर होने वाले संजू को इस साल निरंतर मौके मिले और उन्होंने इसे बखूबी भुनाया। वहीं केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी हालिया सफलता का श्रेय टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को दिया है, जिनके आने के बाद संजू को टी20 इंटरनेशनल में लगातार मौके मिल रहे हैं और वह इनका बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
2015 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन को काफी समय तक संघर्ष करना पड़ा और कई बार उन्हें टीम से ड्रॉप भी किया गया। हालांकि, साल 2023 के आखिरी में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बेहतरीन शतक जड़ा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस साल उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली और टी20 इंटरनेशनल में एक साल में तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उनके ये तीन शतक पिछली पांच टी20 इंटरनेशनल पारियों में आए हैं।
संजू सैमसन ने अपनी सफलता में गौतम गंभीर की भूमिका का किया जिक्र
एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में शिरकत करने वाले संजू सैमसन ने अपने करियर में गौतम गंभीर की अहम भूमिका के बारे में बात की। संजू ने कहा:
"जब वह भारतीय टीम में आए तो ड्रेसिंग रूम में उन्होंने मुझसे कहा कि संजू मुझे पता है कि तुम खास हो। मैं तुम्हारा समर्थन करने वाला हूं चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने मुझे मैदान पर उतरकर हर पारी में खुद को अभिव्यक्त करने को कहा। कोच से इस तरह का संवाद मुझे स्पष्टता और आत्मविश्वास देता है। कुछ मैचों में आउट होने के बाद आप दबाव महसूस करते हो क्योंकि आपके पास ऐसा व्यक्ति है जो आपका समर्थन कर रहा है और आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। मैंने भी सोचा कि कुछ अच्छा करने की जरूरत है और कोच के विश्वास को सही साबित करना है। ईश्वर की कृपा से कुछ खास हुआ है। मैं रन बनाना जारी रखना चाहता हूं और अपने देश के लिए मैच जीतना चाहता हूं।"
बता दें कि संजू सैमसन ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में व्हाइट बॉल के मैच ही खेले हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 16 मैचों में 56.66 की जबरदस्त औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में संजू ने 37 मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 810 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से भी ज्यादा का रहा है।