IND vs SL : संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह 

संजू सैमसन को कैच का प्रयास करते हुए चोट लगी थी
संजू सैमसन को कैच का प्रयास करते हुए चोट लगी थी

श्रीलंका के खिलाफ पुणे में 5 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs SL) से संजू सैमसन (Sanju Samson) बाहर हो सकते हैं। केरल के इस बल्लेबाज को घुटने में निगल की समस्या बताई जा रही है और इस वजह से वह टीम के साथ पुणे रवाना नहीं हुए हैं और मुंबई में ही हैं। सैमसन को पहले मुकाबले में प्लेइंग XI में शामिल किया गया था।

Ad

श्रीलंका की पारी के पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज पैथुम निसांका के बल्ले का किनारा लगा था और मिड-ऑफ पर खड़े सैमसन ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए और कैच ड्रॉप कर दिया। क्रिकबज की खबर के मुताबिक, इसी प्रयास के दौरान, संजू सैमसन को चोट की समस्या हुई। हालाँकि, सैमसन ने फील्डिंग जारी रखी लेकिन मैच के बाद उन्हें सूजन का अनुभव हुआ जिसके कारण उन्हें चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए कहा गया।

Ad

संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खिलाया गया था लेकिन वह कुछ खास योगदान नहीं दे पाए थे। मुंबई के वानखेड़े में नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सैमसन छह गेंदों में 5 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा का शिकार बने थे।

भारत ने जीत के साथ की सीरीज की शुरुआत

बीते मंगलवार को खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को रोमांचक तरीके से 2 रनों से मात दी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 162/5 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से दीपक हूडा ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की टीम अंतिम गेंद पर अपना आखिरी विकेट गंवाकर 160 पर ऑलआउट हो गई और एक करीबी हार का सामना कारण पड़ा। अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रनों का बचाव करके वाहवाही लूटी। वहीँ डेब्यू मैच खेलने वाले शिवम मावी ने भी अपने नाम चार विकेट किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications