Sanju Samson snub reason from Kerala squad of Vijay Hazare Trophy 2024: भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए टीमों के स्क्वाड की घोषणा का सिलसिला जारी है। केरल ने भी मंगलवार (17 दिसंबर) को अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन इसमें प्रमुख खिलाड़ी संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद से ही लगातार चर्चा जारी थी कि संजू को स्क्वाड में जगह क्यों नहीं मिली लेकिन अब इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि संजू ने हाल ही टीम के कैंप को ज्वाइन नहीं किया और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। उनका नाम संभावित स्क्वाड में शामिल था लेकिन अंतिम टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई है।
कैंप में हिस्सा ना लेने की वजह से संजू सैमसन का नहीं हुआ चयन
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है। इसके पीछे अहम वजह टीम के तैयारी शिविर में भाग ना लेने को बताया गया है। केरल ने पिछले सप्ताह टूर्नामेंट के लिए 30 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान किया था और फिर तीन बाद तैयारियों के लिहाज से कैंप भी लगाया था। केरल ने वायनाड के कृष्णागिरी स्टेडियम में दो अभ्यास मैच खेले जिसके बाद मंगलवार शाम को 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। इन दोनों ही मैच में सैमसन ने हिस्सा नहीं लिया और इसी वजह से उनके नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया गया।
इंडियन एक्सप्रेस को केसीए सचिव विनोद एस कुमार ने बताया कि संजू ने ईमेल भेजकर कहा था कि वह शिविर के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम ने उनके बिना वायनाड में एक छोटा शिविर लगाया। स्वाभाविक रूप से, हमने केवल उन लोगों पर विचार किया जो चयन के लिए सत्र का हिस्सा थे। इस मामले पर उनके साथ आगे कोई चर्चा नहीं हुई है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए केरल का स्क्वाड
सलमान निजार (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन एम (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, अहमद इमरान, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम , शराफुद्दीन एनएम, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)