Sanju Samson Statement on Test Debut: भारत और बांग्लादेश के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें संजू सैमसन ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया था, जिसके बाद से उनके हौसले बुलंद हैं। अब सैमसन रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर में केरल टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच सैमसन ने भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के इंतजार में हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब उनकी नजरें टेस्ट टीम में भी जगह बनाने के ऊपर हैं। दाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज हर फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिध्त्व करना चाहता है। इसी के साथ सैमसन ने टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया है।
दरअसल, रणजी ट्रॉफी में ही हिस्सा लेने से पहले सैमसन ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, 'मेरा मानना है कि मेरे पास रेड बॉल वाले क्रिकेट में सफल होने के लिए कौशल है और मैं खुद को सिर्फ वाइट बॉल वाले क्रिकेट तक सीमित नहीं रखना चाहता। मेरी इच्छा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की है। दिलीप ट्रॉफी से पहले, लीडरशिप ग्रुप ने मुझे बताया था कि वे रेड बॉल वाले क्रिकेट के लिए मेरे बारे में विचार कर रहे हैं और मुझसे इसे गंभीरता से लेने और ज्यादा से ज्यादा रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था।'
सैमसन ने आगे कहा कि इस बार मेरी तैयारी अच्छी रही। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद, मैंने राहुल द्रविड़ सर और जुबिन भरुचा के साथ आरआर (राजस्थान रॉयल्स) अकादमी में ट्रेनिंग में हिस्सा लिया और अपने खेल पर काम किया। दिलीप ट्रॉफी में बनाए शतक ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया है, क्योंकि यह देश के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ आया था।
सैमसन श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज में मौका मिला। सैमसन ने उनके ऊपर भरोसा जताने के लिए टीम मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ उन्होंने कप्तान सुर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की भी तारीफ की।