Sanju Samso's father reaction Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट गलियारों में समय के साथ कई प्रतिभाएं निखरकर सामने आई हैं, जिसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भी है। संजू को भारतीय क्रिकेट टीम में कई बार अंदर-बाहर किया गया। लेकिन आखिरकार अब पिछले कुछ महीनो से उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं और वो अपने आपको साबित भी कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों सैमसन घरेलू क्रिकेट के बड़े विवाद में फंस गए हैं।
संजू के पिता ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर लगाए आरोप
केरल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है, जो अब बड़ा रूप लेने लगा है। संजू सैमसन को भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल के स्क्वाड में जगह नहीं दी। इसको लेकर केसीए ने संजू को टीम में ना चुनने के पीछे विजय हजारे ट्रॉफी से पहले 3 दिन के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ना लेने को कारण बताया। जिसके बाद अब इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के पिता सैमसन विश्वनाथ ने केसीए पर बड़े आरोप लगाए हैं।
KCA में कुछ लोग मेरे बेटे के खिलाफ- सैमसन विश्वनाथ
संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने मातृभूमि के साथ बात करते हुए कहा,
"केसीए में कुछ लोग हैं जो मेरे बेटे के खिलाफ हैं। हमने पहले कभी एसोसिएशन के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन इस बार यह बहुत ज्यादा हो गया। संजू अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो कैंप में शामिल नहीं हुए, फिर भी इसी स्थिति में अन्य खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
"यह जयेश जॉर्ज (केसीए अध्यक्ष) या विनोद (केसीए सचिव) के बारे में नहीं है, बीच के कुछ छोटे लोग हैं जो छोटी-छोटी बातों पर सब कुछ जहर में बदल देते हैं।"
संजू सैमसन के पिता ने कहा - अब नहीं रहूंगा चुप
इसके बाद उन्होंने आगे दो-टूक शब्दों में कह दिया है कि वो अब इस तरह के अन्याय पर चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा,
"मैं अब चुप नहीं रहूंगा, मेरे बेटे को जानबूझकर टारगेट किया जाता रहा है। हम बस निष्पक्षता चाहते हैं, और मेरे बेटे को खेलने का उचित मौका दिया जाना चाहिए। हम खिलाड़ी हैं, खेल के कारोबार में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे बेटे को खेलने का उचित मौका मिले। अगर कोई गलती है, तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं और उसे सुधारने के लिए तैयार हैं।"