संजू सैमसन ने गंवाया एक और सुनहरा मौका, सिर्फ 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन, नए गेंदबाज ने काम किया तमाम

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं

Sanju Samson Flopped In Duleep Trophy Match : संजू सैमसन को लेकर अक्सर कई बार चर्चा होती है कि उन्हें उतने मौके नहीं मिलते हैं, जितना दूसरे खिलाड़ियों को मिलते हैं। संजू सैमसन के फैंस काफी ज्यादा हैं और उनकी हर बार यही शिकायत रहती है कि सैमसन को पर्याप्त चांस नहीं मिलता है। हालांकि जब संजू सैमसन को मौका मिलता है तो फिर वो उसका उतना फायदा नहीं उठा पाते हैं। इंडियन टीम में उनके साथ कई बार ऐसा हुआ है और अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ये चीज जारी है। संजू सैमसन दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप हो गए और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की टीम में शामिल किया गया था। बल्लेबाजी करते हुए इंडिया डी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 6 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीद थी लेकिन वो भी इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

संजू सैमसन मात्र 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन

इसके बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आते हैं। फैंस को उम्मीद थी कि सैमसन एक बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करेंगे। हालांकि वो बिल्कुल ही फ्लॉप हो गए। संजू सैमसन 6 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया लेकिन एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। नए गेंदबाज आकिब खान ने संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। इसी वजह से इंडिया डी की टीम मुश्किल में आ गई। संजू सैमसन के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद अब उनके ऊपर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस मैच में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 7 गेंद का सामना किया लेकिन एक भी रन बनाए बगैर पवेलियन लौट गए। खलील अहमद ने उन्हें अपना शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो उनका हालिया परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। उन्हें इसी वजह से बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications