संजू सैमसन की चोट राजस्थान रॉयल्स के लिए बनी आफत, सामने आया बड़ा अपडेट; IPL से भी रहेंगे बाहर?

2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

Sanju Samson Injury Update: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। लेकिन इस मैच के दौरान टीम इंडिया का एक स्टार प्लेयर चोटिल भी हो गया था दरअसल, हम संजू सैमसन की बात कर रहे हैं। वो भारतीय टीम की बल्लेबाजी के पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे। अब सैमसन की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद राजस्थान रॉयल्स के फैंस को झटका लग सकता है।

बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी। सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी थी। इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया था। ओवर की पहली गेंद पर सैमसन ने छक्का जमाने में कामयाब रहे। इसी ओवर की तीसरी गेंद सैमसन के दाहिने ग्लव्स पर जाकर लगी थी। इसकी वजह से उनकी इंडेक्स फिंगर से खून भी निकलने लगा था और फिजियो को मैदान पर आकर ट्रीटमेंट देना पड़ा। इसके बाद सैमसन ने फिर से बल्लेबाजी करनी शुरू की, लेकिन सिर्फ 16 रन बना पाए।

चोटिल होने की वजह से सैमसन इंग्लैंड की पारी में कीपिंग करने नहीं उतरे थे और ध्रुव जुरेल ने ये जिम्मेदरी निभाई थी। पीटीआई की रिपोर्ट की मानें, सैमसन की उंगली में फ्रेकचर हो गया है। इस वजह से सैमसन को करीब 6 हफ्तों तक मैदान से दूर रहना पड़ेगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ये स्टार बल्लेबाज अपने होमटाउन लौट आया है और वो नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

संजू सैमसन को वापसी करने में कितना समय लगेगा?

इस मामले से जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'सैमसन की दाहिनी तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया है। उन्हें नेट पर अभ्यास शुरू करने में पांच से छह सप्ताह लगेंगे। इसलिए उनके आठ से 12 फरवरी तक पुणे में केरल (जम्मू-कश्मीर के खिलाफ) के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की कोई संभावना नहीं है।'

इसी के साथ उन्होंने बताया कि सैमसन के IPL 2025 के जरिए फिर से मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में सैमसन का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। पिछले साल बल्ले से धमाल मचाने वाले सैमसन इस सीरीज के 5 मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना सके। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications