संजू सैमसन की IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए जबरदस्त तैयारी, चैंपियन कोच कर रहा है मदद

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
संजू सैमसन को टीम इंडिया के स्क्वाड में टी20 सीरीज के लिए चुना गया है

Sanju Samson preparing under guidance of Rahul Dravid: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया और 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। अब इन दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन का भी चयन हुआ है। सैमसन को ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के कारण शुरुआत से ही प्लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्मीद है। इसी वजह से यह खिलाड़ी भी अपनी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है और इसमें उनकी मदद राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ कर रहे हैं, जो भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिता चुके हैं।

राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में संजू सैमसन कर रहे हैं तैयारी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को ज्वाइन करने से पहले संजू सैमसन अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के परफॉरमेंस सेंटर में तैयारी करने में जुटे हुए हैं। उनका फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें संजू बल्लेबाजी के दौरान कई जबरदस्त शॉट खेलते नजर आए। इस दौरान राहुल द्रविड़ भी अपनी नजर बनाए हुए थे और उन्होंने संजू के शॉट की तारीफ भी की। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान कुछ हवाई शॉट खेलने के अलावा स्ट्रेट ड्राइव और रिवर्स स्वीप भी खेला। इस तरह संजू ने अपने तरकश में शामिल सभी शॉट की जमकर प्रैक्टिस की।

संजू सैमसन को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपना स्क्वाड कुछ दिन पहले ही घोषित कर दिया गया, जिसमें टेस्ट सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसी वजह से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी नहीं चुना गया है। टी20 स्क्वाड में अभिषेक शर्मा एकमात्र स्पेशलिस्ट ओपनर हैं। इसी वजह से संजू को पारी की शुरुआत का मौका मिल सकता है। उन्होंने श्रीलंका दौरे दूसरे टी20 में शुभमन गिल के स्थान पर पारी की शुरुआत की थी। इसी वजह से संभावना है कि एक बार फिर वह ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications