Sanju Samson gets chance in India D playing 11: दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हुई थी और गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा राउंड खेला जा रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई। इस राउंड में ऐसे भी खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो शुरुआत में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे और इसमें एक नाम संजू सैमसन का भी है। सैमसन को पहले राउंड में मौका नहीं मिला था लेकिन अब वह इंडिया डी की अंतिम 11 का हिस्सा हैं और इंडिया ए के खिलाफ अनंतपुर में बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं। उन्हें केएस भरत की जगह कप्तान श्रेयस अय्यर ने मौका दिया है।
इंडिया डी की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को मिला मौका
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में इंडिया ए ने अपने अभियान की शुरुआत इंडिया सी के खिलाफ मुकाबले से की थी। मुकाबले की शुरुआत से पहले ही विकेटकीपर ईशान किशन चोटिल होकर बाहर हो गए थे और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में संजू सैमसन को मौका मिला था। हालांकि, सैमसन ने देर से स्क्वाड को ज्वाइन किया था और शायद इसी वजह से वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, दूसरे मैच के लिए उन्हें प्लेइंग 11 जगह मिल गई है और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दी गई है। सैमसन के पास अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने का मौका होगा।
बता दें कि संजू सैमसन को शुरुआत में जब चारों टीम के स्क्वाड घोषित किए थे, तब मौका नहीं मिला था। इससे उनके फैंस काफी निराश और नाराज नजर आए थे। हालांकि, बाद में ईशान किशन की चोट संजू के लिए मौका बनकर आई। किशन को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई थी। हालांकि, अब वह फिट हो गए हैं और इंडिया सी के लिए खेल रहे हैं।
दलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग 11
इंडिया डी: अथर्व तायडे, यश दुबे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वी कविराप्पा
इंडिया ए: प्रथम सिंह, मयंक अग्रवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आकिब खान