संजू सैमसन का बड़ा फैसला, इस देश ने अपनी टीम की तरफ से खेलने का दिया ऑफर

Northamptonshire v India - T20 Tour Match
Northamptonshire v India - T20 Tour Match

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी टीम की तरफ से खेलने का ऑफर दिया है। खबरों के मुताबिक आयरलैंड ने कहा है कि उन्हें संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी की जरूरत है और इसी वजह से वो आयरलैंड के लिए खेल सकते हैं। हालांकि सैमसन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि वो केवल इंडिया के लिए ही खेलेंगे।

दरअसल संजू सैमसन को भारतीय टीम में नियमित मौके नहीं मिल पा रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों के होने की वजह से सैमसन को लगातार नहीं खिलाया जा रहा है। इसी वजह से कई भारतीय फैंस भी सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं। सैमसन को बांग्लादेश टूर के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी।

संजू सैमसन को क्रिकेट आयरलैंड ने दिया ऑफर

वहीं खबरों के मुताबिक भारतीय टीम से नजरअंदाज किये जा रहे संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खेलने का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयरलैंड बोर्ड ने संजू सैमसन से संपर्क किया है। उन्हें गारंटी दी गई है कि वह टीम के सभी इंटरनेशनल मैच में हिस्सा रहेंगे। डेली मेल में छपी खबर में Cricinformer की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट आयरलैंड के प्रेसिडेंट ने कहा,

हम सैमसन को अपनी टीम में सभी मैचों में खिलाएंगे। वो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनके पास बेहतरीन टैलेंट है। हम उन्हें अपने देश की तरफ से मैच खेलने का ऑफर देते हैं। हमारी टीम को उनके जैसे कप्तान और बल्लेबाज की जरूरत है। अगर भारतीय टीम उन्हें नजरंदाज कर रही है तो वो हमें ज्वॉइन कर कते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं और हर एक मैच में खिलाएंगे।

वहीं संजू सैमसन ने क्रिकेट आयरलैंड के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उन्होंने बडी विनम्रता से जवाब देते हुए कहा,

आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं समझ सकता हूं कि कई बार हमें इंतजार करना पड़ता है और मैं चयनकर्ताओं के फैसले का इंतजार कर रहा हूं। मेरा सपना अभी भी भारतीय टीम की तरफ से खेलने का है और मैं कभी दूसरे देश के लिए नहीं खेलूंगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now