5 Indian could be x-factor against South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम की एक निराशाजनक सीरीज खत्म हुई। न्यूजीलैंड से घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद, अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे का आगाज करने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे का आगाज 8 नवंबर से करने जा रही है। जिसमें 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमें 10 नवंबर को दूसरा और तीसरा मैच 13 नवंबर को खेलेगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया युवा सितारों के साथ तैयार है, तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 भारतीय खिलाड़ी जो इस सीरीज में एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
5.अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का नाम स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में स्थापित होता जा रहा है। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टी20 फॉर्मेट में खास छाप छोड़ी है। वो टी20 वर्ल्ड कप से लेकर लगातार शानदार फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी अर्शदीप की घातक गेंदबाजी पर सभी की नजर होगी।
4.हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बहुत ही बड़े एक्स-फैक्टर बन चुके हैं। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में लगातार तूफानी फिनिशिंग पारियां खेली हैं, तो साथ ही विकेट भी निकाले हैं। हार्दिक ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
3.अक्षर पटेल
भारत के लिए पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा उभरते खिलाड़ियों में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम लिया जाता है। अक्षर ने अपनी फिरकी के साथ ही बल्लेबाजी से भी दमखम दिखाया है। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ा इम्पैक्ट छोड़ सकते हैं।
2.संजू सैमसन
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कभी बाहर कर दिया जाता है, तो कभी टीम में शामिल कर लिया जाता है। लेकिन अब वो भारत की टी20 टीम में लगातार नजर आ रहे हैं। संजू ने अपने पिछले टी20 मैच में शतक जड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले संजू से दक्षिण अफ्रीका में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद है।
1.सूर्यकुमार यादव
वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त टी20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव साबित हुए हैं। भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्या का इस फॉर्मेट में ऐसा प्रभाव है कि विरोधी टीम कभी भी इनसे पार नहीं पा सकी है। सूर्यकुमार अपनी प्रचंड फॉर्म को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जारी रख सकते हैं।