संजू सैमसन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
Australia v India - T20 Game 3
Australia v India - T20 Game 3

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन के पास काफी टैलेंट है और वो स्किल है जिससे वो बड़े स्तर पर सफल हो सकते हैं।

संजू सैमसन की अगर बात करें तो वो कभी भी भारतीय टीम में नियमित तौर पर जगह नहीं बना पाए। वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। इसकी वजह ये है कि संजू सैमसन का परफॉर्मेंस लगातार अच्छा नहीं रहा है। एक मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद वो आगे के मैचों में उस हिसाब से खेल नहीं दिखा पाए।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सैमसन की भारतीय टीम में वापसी हुई है। नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद नहीं हैं और इसी वजह से सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संजू सैमसन की काफी तारीफ की है।

श्रीलंका सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा "सैमसन के पास काफी टैलेंट है। आईपीएल में उन्होंने ऐसी-ऐसी पारियां खेली हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। उनके पास सफल होने के लिए वो स्किल है। कई सारे प्लेयरों के पास स्किल और टैलेंट होता है लेकिन सबसे जरूरी बात ये होती है कि आप किस तरह से उसका फायदा उठाते हैं।"

संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए योजनाओं का हिस्सा हैं - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा "ये अब संजू सैमसन के ऊपर है कि वो किस तरह से अपने टैलेंट का फायदा उठाते हैं। टीम मैनेजमेंट के तौर पर हम उनके अंदर काफी पोटेंशियल देखते हैं। उम्मीद है कि जब उन्हें मौका मिले तो हम उन्हें वो कॉन्फिडेंस दे सकें। बैकफुट पर वो काफी जबरदस्त खेलते हैं। वो वर्ल्ड कप के लिए टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं।"

Quick Links