3 अनलकी खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ चयन, संजू सैमसन को फिर मिली मायूसी

Neeraj
India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Unlucky Indians to miss Champions Trophy Selection: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित हो चुकी है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच काफी लंबी बैठक के बाद इस टीम का चुनाव हुआ है। दोपहर 12:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन यह शाम को तीन बजे हुई क्योंकि इसके पहले दोनों के बीच बैठक काफी लंबी खिंच गई। इस बैठक में टीम फाइनल किया गया और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अगरकर ने सभी 15 खिलाड़ियों के नाम बताए। अधिकतर खिलाड़ी वही रहे जिनकी सबको उम्मीद थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका गंवा दिया। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन अनलकी खिलाड़ियों पर जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

#3 वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टी-20 इंटरनेशनल में सफलतापूर्वक वापसी कर ली है। इसको देखते हुए उनके वनडे फॉर्मेट में भी आने की उम्मीदें जग रही थीं। खासतौर से गौतम गंभीर के हेडकोच होने की स्थिति में उन्हें वनडे में मौके मिलने की पूरी उम्मीद थी। हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी या फिर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है। भारत को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं। इसे देखते हुए चक्रवर्ती का टीम में नहीं चुना जाना उनके लिए थोड़ा अनलकी रहा।

#2 मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। तीनों ही फॉर्मेट में सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हैं। हालांकि, उन्हें भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिल पाई है। सिराज को बाहर किए जाने के पीछे कप्तान रोहित ने यह कारण बताया है कि नई गेंद के बाद उनका प्रभाव कम हो जाता है। लगातार भारत के लिए खेल रहे सिराज को इस टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलना उनके लिए एक बड़ा झटका होगा।

#1 संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाकर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। सैमसन के इस प्रदर्शन को देखते हुए उनके चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुने जाने की उम्मीदें काफी अधिक दिख रही थीं।

हालांकि, सैमसन को इस टीम में जगह नहीं मिल पाई। लगातार यह देखा गया है कि सैमसन मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में असफल रहते हैं। उनका अनलकी होना अब एक ट्रेंड जैसा हो चुका है। ऋषभ पंत की वापसी ने भी वनडे टीम में सैमसन की जगह पर खतरा बढ़ाया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications