3 भारतीय विकेटकीपर जिनके हाथ से निकल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका, संजू सैमसन का नाम भी शामिल

Neeraj
International Series 1st T20: South Africa v India - Source: Getty
International Series 1st T20: South Africa v India - Source: Getty

3 Indian wicket keepers who can miss Champions Trophy: अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। वनडे क्रिकेट के इस दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी देश अच्छे से अच्छी तैयारी करने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम उतरना चाहेगी। हालांकि, इस टीम में विकेटकीपिंग के लिए पहला विकल्प कौन होगा इसको लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। भारत के तीन बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज जिनमें से ही किसी के इस टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय माना जा रहा था के लिए अब चीजें कठिन हो गई हैं। आइए जानते हैं उन तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जिनके हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका निकल सकता है।

#3 इशान किशन

इशान किशन को भारत के लिए आखिरी मैच खेले एक साल से भी अधिक का समय हो गया है और फिलहाल उनकी वापसी होती दिख भी नहीं रही है। कुछ महीने पहले ही किशन को इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया था, लेकिन वहां वह कुछ खास नहीं कर पाए। अब विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए भी उनका बल्ला नहीं चल रहा है। 6 मैचों में उनके बल्ले से एक शतक निकला है और इसके बाद उनका सर्वोच्च स्कोर 39 का रहा है। खराब फॉर्म के कारण शायद ही उनका चयन हो पाएगा।

#2 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गए थे, लेकिन उनके लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुना जाना मुश्किल होगा। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में पंत के आंकड़े प्रभावशाली नहीं दिखे हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी उनका काम खराब करने वाला है। पंत अगर चैंपियंस ट्रॉफी में चुन भी लिए जाते हैं तो शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए। भारतीय टीम वनडे विश्व कप की तरह केएल राहुल से ही विकेटकीपिंग करवा सकती है।

#1 संजू सैमसन

संजू सैमसन के लिए पिछला साल अद्भुत रहा था जिसमें उन्होंने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाए थे। भारत की टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके सैमसन की निगाहें अब वनडे टीम में भी जगह बनाने पर थी, लेकिन उनका घरेलू बोर्ड ही शायद ऐसा नहीं होने देगा।

केरल ने विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में सैमसन को जगह नहीं दी है। सैमसन ने आखिरी टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली थी, लेकिन इसमें भी उनका बल्ला नहीं चला था। हालिया समय में कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाना उनसे चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट छीन सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications