India vs England Pune T20I Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें अब दोनों ही टीमें चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार हैं। पहले 3 मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और उनकी नजरें अब पुणे में होने वाले चौथे टी20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को सील करने पर होंगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच इस चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्या एंड कंपनी में कुछ खिलाड़ियों की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। इस टी20 सीरीज में अब तक भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। ऐसे में चौथे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। तो चलिए आपको बताते हैं 3 भारतीय खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
3. वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर पर टीम मैनेजमेंट लगातार भरोसा जता रहा है। इस खिलाड़ी को टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस मौजूदा टी20 सीरीज में सुंदर का प्रदर्शन काफी बदसूरत रहा है। उन्होंने इस सीरीज में अब तक खेले 2 मैचों में बल्ले से सिर्फ 32 रन बनाए हैं। वहीं सुंदर ने गेंदबाजी से भी कुछ खास कमाल नहीं किया है और 2 मैच में सिर्फ 1 विकेट ले सके हैं। ऐसे में उनकी जगह पक्की नहीं लग रही है।
2. संजू सैमसन
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंग्लैंड सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में 4 मैचों में ही 2 शतक जड़ दिए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है। संजू लगातार 3 मैचों में फैंस को खुश नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक खेले 3 मैचों में 11.33 की औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें चौथे मैच से बाहर किया जा सकता है।
1. ध्रुव जुरेल
भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में ना सिर्फ स्क्वाड में मौका मिला, बल्कि उन्हें प्लेइंग-11 में भी चांस मिल रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इस सीरीज में मिले मौको पर निराश किया है। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ 6 रन बना सके। इस कारण चौथे मैच में उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है।