3 भारतीय विकेटकीपर जिनके नाम T20I में दर्ज है सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, संजू सैमसन ने भी लिस्ट में बनाई जगह 

भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Photo Credit: Getty)

3 Indian wicketkeepers highest individual scores in T20I: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 फॉर्मेट में अब तक कुछ प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज मिले हैं। टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी से लेकर, ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज हुए। इन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसमें संजू का नाम काफी चर्चा में रहा है।

केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में कई आकर्षक पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े स्कोर किए हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू का कद पिछले कुछ समय से काफी बढ़ा है, जिसमें उनका नाम भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने की लिस्ट में भी शुमार हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं भारत के 3 विकेटकीपर बल्लेबाज जिनके नाम है दर्ज है टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर।

3. ऋषभ पंत – 65* बनाम वेस्टइंडीज (2019)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज टीम के बहुत ही अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। जहां उन्होंने भारत के लिए कई तूफानी पारियां खेली हैं। इस दौरान पंत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोविडेंस में खेले गए मैच में 42 गेंद में 65* रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

2. ईशान किशन- 89 बनाम श्रीलंका (2022)

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दूर हैं। लेकिन उन्होंने भी भारत के लिए कई आकर्षक पारियां खेली हैं। ईशान के नाम टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। किशन ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2022 में लखनऊ में खेले गए टी20 मैच में 56 गेंद में 89 रन कूटे थे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

1. संजू सैमसन- 111 बनाम बांग्लादेश (2024)

टीम इंडिया में इस वक्त बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में संजू सैमसन का नाम छाया हुआ है। वो भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2024 अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों से 111 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications