Sanju Samson next International Match: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मौजूद है, जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच छाया हुआ है। भारत के टेस्ट स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी तो इस वक्त टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं, वहीं टीम इंडिया के कुछ टी20 स्टार प्लेयर्स इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, वहीं कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट के अगले मिशन का इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ी बन चुके विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पिछले काफी दिनों से SMAT 2024 में देखा जा रहा था, लेकिन फैंस को उनके इंटरनेशनल मैच में उतरने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में केरल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्शन में कब दिखेगा, ये हर कोई जानना चाहता है।
कब एक्शन में होंगे संजू सैमसन?
संजू सैमसन अगली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कब खेलने उतरेंगे? चलिए हम आपको बताते हैं। भारतीय टीम फिलहाल तो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और ये टूर अगले साल जनवरी की शुरुआत में पूरा होगा। इस दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने से पहले इंग्लैंड से घरेलू टी20 सीरीज के साथ ही वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं संजू सैमसन
भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी 2025 से टी20 सीरीज का आगाज होगा। ये सीरीज 2 फरवरी तक खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज में संजू सैमसन का खेलना लगभग तय है। जिस तरह से हाल के समय में केरल के इस युवा स्टार खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है और 3 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, उसे देखते हुए तो फैंस को संजू को फिर से एक्शन में देखने का इंतजार है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल है। ऐसे में संजू को एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है।