भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन अब वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कैफ के मुताबिक सैमसन को अगर मौका दिया जाए तो फिर वो चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए काफी इम्पैक्ट डाल सकते हैं।
संजू सैमसन की अगर बात करें तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मौका मिला था लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। सैमसन 19 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि तीसरे वनडे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेली।
संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर के लिए बेहतरीन विकल्प हैं - मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। पीटीआई के मुताबिक एक इवेंट के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा,
मैं संजू सैमसन से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली। चौथे और पांचवें नंबर पर मौका मिलने पर संजू सैमसन ने परफॉर्म किया है। अगर आप इशान किशन या फिर अक्षर पटेल को मिडिल ऑर्डर में भेजते हैं तो फिर ये सही रणनीति नहीं है। आपको किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो लेफ्ट ऑर्म स्पिन और लेग स्पिन अच्छी तरह से खेल सके और सैमसन ये काम काफी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने दबाव में जबरदस्त पारी खेली थी और वर्ल्ड कप के लिए वो तैयार हैं।
आपको बता दें कि तीसरे वनडे के बाद संजू सैमसन ने कहा था कि वो अलग-अलग बैटिंग पोजिशन पर खेलने के आदी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर होना काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं पिछले 8-9 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहा हूं और भारतीय टीम से अंदर-बाहर होता रहा हूं।