Gujarat vs Kerala, Semi Final : रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात और केरल के बीच खेला गया। इस दौरान यह मुकाबला ड्रॉ रहा और नतीजा नहीं निकला। हालांकि पहली पारी में 2 रन की बढ़त के आधार पर केरल ने फाइनल में जगह बना ली है। केरल की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। उन्हें सिर्फ दो रन की बढ़त मिली और इसी बढ़त के आधार पर उन्होंने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। अब फाइनल में उनका सामना मुंबई या विदर्भ की टीम के साथ हो सकता है।
केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। केरल की शुरुआत अच्छी रही थी और 60 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए हुई थी। हालांकि इसके बाद 86 रन तक टीम के तीन विकेट गिर गए। अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नुमल 30-30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सचिन बेबी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 195 गेंद पर 8 चौके की मदद से 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जलज सक्सेना ने भी 83 गेंद पर 30 रन बनाए। टीम के लिए सबसे बेहतरीन पारी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेली। अजहरुद्दीन ने 341 गेंद पर 20 चौके और 1 छक्के की मदद से 177 रनों की नाबाद पारी खेली। वो आखिर तक टिके रहे और केरल को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
केरल ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह
जवाब में बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी काफी अच्छी रही। प्रियांक पांचाल और आर्य देसाई की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 131 रनों की शानदार साझेदारी की। आर्य देसाई ने 73 रन बनाए। जबकि प्रियांक पांचाल ने 237 गेंद पर 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 148 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में जयमीत पटेल ने भी शानदार 79 रन बनाए। इसके बावजूद गुजरात की टीम 455 रन ही बना सकी और केरल को दो रन की बढ़त मिल गई। चुंकि यह मुकाबला ड्रॉ होना है इसी वजह से पहली पारी की बढ़त के आधार पर केरल ने फाइनल में जगह बना ली है। वो पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं।