संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली से निकले आगे

संजू सैमसन दूसरे टी20 मैच में खाता नहीं खोल पाए (Photo Credit_X/@academy_dinda)
संजू सैमसन दूसरे टी20 मैच में खाता नहीं खोल पाए (Photo Credit_X/@academy_dinda)

Sanju Samson Shameful record : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में संजू सैमसन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस सीरीज के पहले टी20 मैच में धमाकेदार शतक की मदद से हर किसी के चहेते बन गए संजू सैमसन ग्केबरहा में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में खाता तक नहीं खोल सके और पहले ही ओवर में पैवेलियन लौट गए

भारतीय टीम के इस स्टार बल्लेबाज के शून्य के स्कोर पर आउट होते ही भारत के लिए टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड को अंजाम दिया है। संजू सैमसन ने इस मैच में 3 गेंद का सामना किया और खाता तक नहीं खोल सके। वो मैच के पहले ही ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। संजू का इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये चौथा शून्य है।

संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने इसके साथ ही एक साल में टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। संजू सैमसन ने इस रिकॉर्ड के बाद एक साथ 3 भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले अलग-अलग कैलेंडर ईयर में टी20 फॉर्मेट में भारत के पूर्व बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, युसुफ पठान 3-3 बार एक साल में खाता खोलने में असफल रहे हैं।

एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में चौथा शून्य

जिसमें रोहित शर्मा ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को 2 बार अंजाम दिया है। भारत के लिए युसुफ पठान 2009 में 3 बार खाता नहीं खोल सके थे। तो वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने 2018 और 2022 में एक कैलेंडर ईयर में इस शॉर्ट फॉर्मेट में 3-3 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है। तो वहीं किंग विराट कोहली इसी साल टी20 इंटरनेशनल में 3 बार खाता खोलने में असफल रहे हैं। इन सभी बल्लेबाजों के साथ संजू सैमसन बराबरी पर थे, लेकिन अब इस साल संजू का चौथा जीरो उन्हें इस रिकॉर्ड में सबसे आगे ले आया है। संजू पिछले 2 मैचों से लगातार 2 शतक लगा चुके थे, जिसके बाद ये जीरो आया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications