Sanju Samson Captain Kerala Team: संजू सैमसन का नाम पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहा है। उसकी मुख्य वजह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में किया उनका जबरदस्त प्रदर्शन है। इसी बीच सैमसन को लेकर एक और बड़ी जानकरी सामने आई है। दरअसल, केरल ने सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 के आगामी सीजन के लिए सैमसन को अपनी टीम की कप्तान नियुक्त किया है।
केरल टीम ने संजू सैमसन को बनाया अपना कप्तान
सैमसन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई चार मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने मेन इन ब्लू को सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सीरीज में दो शतक बनाए थे, जिससे टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से जीत हराने में सफलता हासिल की थी।
संजू सैमसन ने दिलीप ट्रॉफी 2024 के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी, जिसमें इंडिया डी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। अब वह सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 के लिए केरल टीम का स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नुमल, विष्णु विनोद, मोहम्मदअजहरुद्दीन, जलज सक्सेना, बासिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासिथ, ए स्कारिया, अजनास ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बासिल एनपी, शराफुद्दीन एनएम, और निधिश एमडी।
SMAT में केरल को ग्रुप ई में रखा गया है। इस ग्रुप में केरल के अलावा सर्विसेज, महाराष्ट्र, नागालैंड, मुंबई, गोवा और आंध्र की टीम शामिल है। केरल की टीम 23 नवंबर को सर्विसेज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा और 3 दिसंबर को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में मेजबान आंध्र के खिलाफ अपने ग्रुप चरण के अभियान का समापन करेगी।
ग्रुप चरण समाप्त होने के बाद, दस टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो कि 9 दिसंबर को खेला जाना है। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल क्रमश: 11,13 दिसंबर को होने वाले हैं, जबकि फाइनल 15 दिसंबर को होगा। सभी नॉकआउट मैच बेंगलुरु में आयोजित किए जाएंगे। फैंस यही उम्मीद करंगे कि संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में भी अपनी लय बरकरार रखेंगे और केरल के लिए जोरदार प्रदर्शन करेंगे।