संजू सैमसन (Sanju Samson) को आगामी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सैमसन की अगुवाई में केरल की टीम सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम करना चाहेगी। सैमसन ने हाल ही में अपनी कप्तानी में इंडिया ए को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ जीत दिलाई है और इसी वजह से उन्हें अपने राज्य की भी कप्तानी सौंपी गई है।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अगले सीजन के लिए केरल की टीम में सचिन बेबी को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वहीं रोहन कुन्नुमल भी टीम में चुने गए हैं। कुन्नुमल हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में दिखे हैं। वह दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन से खेलते हुए नजर आए थे। केरल की टीम में बेसिल थंपी और केएम आसिफ जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं।
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जबरदस्त पारी
संजू सैमसन की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने 21 रन बना भी दिए थे। हालांकि दो गेंद को वो बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
केरल की टीम को सैमसन पहली बार सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का टाइटल जिता सकते हैं। केरल को ग्रुप-C में रखा गया है, जो 11 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद 12 और 14 अक्टूबर को क्रमशः कर्नाटक और हरियाणा के विरुद्ध अगले दो मुकाबले खेलेगी। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की पूरी टीम इस प्रकार है।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम इस प्रकार है
संजू सैमसन (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, विष्णु विनोद, शॉन रोजर, सचिन बेबी (उप कप्तान), अब्दुल बसिथ, कृष्ण प्रसाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), सिजोमन जोसेफ, एस मिधुन, वैशाक चंद्रन, मनु कृष्णन, बेसिल थंपी, एन.पी. तुलसी, एफ. फानूस, के.एम. आसिफ और एस. सचिन।