SL vs IND: संजू सैमसन मौका मिलने पर हुए फ्लॉप; प्लेइंग 11 में जगह को लेकर उठ रहे सवाल, क्या जीत पाएंगे कप्तान का भरोसा?

vishal
India Net Sessions - ICC Men
India Net Sessions - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Sanju Samson place in playing 11: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच जीतकर टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। सीरीज के पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में चांस नहीं मिला था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़के हुए भी दिखाई दिए थे।

इसके बाद, संजू को दूसरे मैच में मौका मिला लेकिन इस मौके को वह भुना नहीं पाए। दूसरे मैच में संजू एकदम फ्लॉप साबित हुए, जिसके बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या संजू तीसरे मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव का भरोसा जीत पाएंगे?

बिना खाता खोले हुए थे आउट

दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को उपकप्तान शुमभन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया। जिसके बाद टीम और फैंस को संजू से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन संजू टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। संजू सैमसन को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, लेकिन वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि दूसरे मैच में फ्लॉप होने के बाद क्या कप्तान सूर्या तीसरे मैच में संजू को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएंगे।

टीम इंडिया कर चुकी सीरीज पर कब्जा

टीम इंडिया ने सीरीज के दो मैच लगातार जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बारिश से बाधित दूसरे मैच को भारतीय टीम ने डीएलएस मेथड से 7 विकेट से अपने नाम किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। जिसके बाद बारिश के चलते मैच को काफी देर तक रोका गया।

बारिश रुकने के बाद टीम इंडिया के सामने मैच को जीतने के लिए 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य था। जिसको भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now