'मुझे नहीं लगता कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा कोई बनेगा'

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी जैसा कोई नहीं हो सकता। धोनी के साथ उनकी तुलना के जवाब में 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि संजू सैमसन बना रहना ही काफी अच्छा है। सैमसन ने कहा कि मैं अपने आप में ही बना रहना चाहता हूँ।

राजस्थान रॉयल्स की वेबसाइट के मुताबिक सैमसन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई महेंद्र सिंह धोनी जैसा बन सकता है। संजू सैमसन रहना ही अच्छा होगा।

कप्तान बनने को लेकर संजू सैमसन का बयान

संजू सैमसन ने कप्तान बनने को लेकर कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो पिछले साल तक मुझे नहीं लग रहा था कि मेरी कप्तान बनने की सम्भावना भी है। टीम मालिक मनोज बडाले ने मुझसे कहा कि मैं छटा हूँ कि आप इस टीम को लीड करें। टीम में खिलाड़ियों को लेकर सैमसन ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे टीम प्रबंधन ने नीलामी में शानदार काम किया और हमें लगभग हर वह खिलाड़ी मिला जो हम चाहते थे। इस सीज़न में प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है।

इसके अलावा सैमसन ने कुमार संगकारा को लेकर भी कहा कि उनका सुंदर कवर ड्राइव मेरी पहली स्मृति है। उन्होंने संगकारा के साथ काम करने को लेकर उत्सुकता भी जताई। गौरतलब है कि कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट हैं।

संजू सैमसन
संजू सैमसन

उल्लेखनीय है कि पिछले सीजन आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहतर खेल दिखाने में नाकाम रही थी। इसके बाद उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया गया जिनमें कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल हैं। स्मिथ को बाहर कर सैमसन को कप्तान बनाया गया। क्रिस मॉरिस को भी राजस्थान की टीम में शामिल किया गया है। देखना होगा कि बदलाव के बाद राजस्थान की टीम का खेल कैसा रहेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment