भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो आखिरी ओवर में दो शॉट मिस कर गए और टीम को मैच नहीं जिता पाए। सैमसन के मुताबिक अगर आखिरी ओवरों में 24 रन तक चाहिए होते तो वो बना देते।
दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने 21 रन बना भी दिए थे। हालांकि दो गेंद को वो बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अगर 24 रन बनाने होते तो मैं 4 छक्के लगा देता - संजू सैमसन
सैमसन ने मैच के बाद बताया कि आखिरी ओवर में कितने रनों के टार्गेट को वो हासिल कर सकते थे। उन्होंने कहा,
मैदान में समय बिताना हमेशा ही काफी अच्छा होता है और हम हमेशा अपनी टीम को जीत की तरफ ले जाना चाहते हैं। मैंने दो शॉट्स मिस कर दिए और अगली बार मैं और भी कड़ी मेहनत करुंगा। हालांकि अपने योगदान से मैं बहुत खुश हूं। तबरेज शम्सी आज थोड़े महंगे साबित हुए थे और इसी वजह से हमें लगा कि हम उन्हें टार्गेट कर सकते हैं। मुझे पता था कि वो आखिरी ओवर में गेंदबाजी करेंगे और अगर मुझे 24 रन बनाने होंगे तो मैं 4 छक्के लगा सकता था। मैं गेम को आखिर तक लेकर जाना चाहता था।