साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बेहतरीन शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ उन्हीं चीजों पर ध्यान देते हैं, जो चीजें उनके कंट्रोल में हैं। वो अपने परफॉर्मेंस और टीम में सेलेक्शन ना होने के बारे में इतना नहीं सोचते हैं। सैमसन के मुताबिक वो दूसरों की तरह शिकायत नहीं करते हैं कि उनका चयन टीम में नहीं हुआ।
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मुश्किल समय में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने बेहतरीन तरीके से शतक लगाकर टीम को बड़े टार्गेट तक पहुंचाया। इसी वजह से टीम इंडिया ये मुकाबला जीतने में कामयाब रही। संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिला और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। सैमसन ने 114 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
मैं टीम चयन को लेकर कोई सवाल नहीं उठाता हूं - संजू सैमसन
संजू सैमसन का चयन वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ था और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली थीं। हालांकि सैमसन के मुताबिक वो बाहरी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
भारतीय क्रिकेटर होने के नाते आपके ऊपर मीडिया का काफी दबाव रहता है और मैदान के अंदर और बाहर जो चीजें चल रही होती हैं, उसकी वजह से अपने दिमाग को वर्तमान में रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। मैं सिर्फ उन चीजों पर ही फोकस करता हूं जो मेरे कंट्रोल में हैं। लोगों की भले ही अलग च्वॉइस हो लेकिन डिपेंड करता है कि आप कैसे सुधार लाना चाहते हैं। मैं जब भी फेल हुआ, या मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ तो मैं उसके लिए कोई शिकायत नहीं करता हूं, जैसा लोगों ने मेरे लिए किया।