पहली दो गेंद खेलने के बाद...', संजू सैमसन ने रिकॉर्ड शतक के बाद क्या कहा?

प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करते हुए संजू सैमसन (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करते हुए संजू सैमसन (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)

Sanju Samson POTM in 1st T20 Against South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जीत के साथ शुरुआत की है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के धमाकेदार शतक के दम पर टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 61 रन से हरा दिया। डरबन में खेले गए 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन ने महफिल लूट ली, जिन्होंने 50 गेंद में 107 रन की तूफानी पारी खेली।

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी इस बेहतरीन पारी के बूते प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए संजू सैमसन ने टीम को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है। उन्होंने मैच के बाद बताया कि उनका हमेशा ही खुद से पहले टीम को रखने का इरादा रहा है। संजू की इस बात ने फैंस का दिल जीत लिया।

संजू सैमसन ने जीता दिल, कहा खुद से पहले टीम

डरबन टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में संजू सैमसन ने कहा कि,

"मैदान पर मैं अपने समय का वास्तव में आनंद ले रहा हूँ। अच्छा खेल रहा हूँ इसलिए अपने फॉर्म का पूरा इस्तेमाल करना चाहता था। सबकुछ अच्छा चल रहा है। यह हमेशा से ही हमारा इरादा रहा है, हम टीम को खुद से आगे रखने के बारे में बात करते रहे हैं। एक बार जब आप पहली दो गेंदें खेल लेते हैं, तो आप बाउंड्री शॉट लगाने की कोशिश करते हैं, जिससे चीजें आसान हो जाती हैं। कभी-कभी यह कारगर होता है, कभी-कभी नहीं। आज इसका फायदा हुआ, मैं खुश हूँ।

इसके बाद संजू ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को लेकर कहा कि,

"उन्हें होम कंडिशन के बारे में पता है, वो वास्तव में एक बेहतरीन टीम हैं, इसलिए हमारे लिए जीत के साथ शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।"

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ये लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। वो इस पारी के बाद मिले प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications