'ये एक सपने के...'- संजू सैमसन ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा होने पर दी प्रतिक्रिया; खुद की फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

Neeraj
South Africa v India: Final - ICC Men
संजू सैमसन विराट कोहली से गले मिलते हुए

Sanju Samson reveals about his dream come true moment: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर उस मुताबिक नहीं रहा है, जिसकी उन्होंने कामना की थी। उनकी गिनती भारत (Team India) के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में होती है। वहीं, उन्हें निरंतर खेलने के मौके भी नहीं मिले हैं। वहीं, सैमसन खुद को इसका दोषी मानते हैं, क्योंकि वह मिले मौकों का फायदा सही से नहीं उठा पाए। हालांकि, सैमसन अभी 29 वर्ष के ही हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का काफी समय है।

संजू सैमसन ने अपने सपने के सच होने वाले पल के बारे में बताया

हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला गया था। संजू सैमसन भी टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा थे। भले ही उन्हें टूर्नामेंट में कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था। लेकिन सैमसन ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होने के बारे में पता चला था, तो वो पल उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।

जी चैनल पर बातचीत करते हुए सैमसन ने कहा, 'पिछले 3-4 महीने मेरे करियर के लिए काफी शानदार रहे। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना सपने के सच होने जैसा था, जिसे मैंने 3-4 साल पहले देखा था। मेरी तमन्ना थी कि मैं अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खेलूं। ये टीम के साथ जुड़ने के बाद ही पूरा हो गया और टी20 वर्ल्ड कप जीतना कोई आसान काम नहीं था।'

इसके साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ हुई आखिरी टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने का दुख भी जताया। उन्होंने कहा जब मैं परफॉर्म नहीं कर पाता, तो मुझे खुद के साथ-साथ मेरे फैंस के लिए भी बुरा लगता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्या खेल पाएंगे सैमसन?

सैमसन 2026 में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें पहले टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिला था, लेकिन वह छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए। अब देखने वाली बात होगी कि क्या भविष्य में वह टीम में चुने जाते हैं या ड्राप होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now