संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि उन्हें अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जा सकता है। यही वजह है कि उन्होंने पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी थी।
संजू सैमसन की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने अपने बल्ले से 19 रन बना भी दिए थे। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ हुई थी।
मुझे हर एक पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए कहा गया था - सैमसन
संजू सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि उन्हें हर एक पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा 'पिछले कुछ सालों से मैं अलग-अलग तरह के रोल की प्रैक्टिस कर रहा हूं। अलग-अलग टीमों में मैंने अलग-अलग जिम्मेदारी उठाई है। पिछले एक साल में मुझसे ये कहा गया था कि मुझे अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहना चाहिए। शारीरिक तौर पर तो मैं टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन मानसिक तौर पर मैं ये सीखने की कोशिश कर रहा हूं कि परिस्थितियों के हिसाब से किस तरह बल्लेबाजी की जाए। जरूरी है कि प्रोसेस पर ध्यान दिया जाए। टीम मीटिंग में यही बात होती है।'
आपको बता दें कि संजू सैमसन अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे। उन्हें केरल की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सैमसन ने हाल ही में अपनी कप्तानी में इंडिया ए को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दिलाई थी और इसी वजह से उन्हें अपने राज्य की भी कप्तानी सौंपी गई है।