संजू सैमसन ने शेयर किया खास वीडियो; दिखाई 2024 की अपनी क्रिकेट जर्नी, रिंकू सिंह ने किया रिएक्ट

संजू सैमसन और रिंकू सिंह (Photo Credit_Getty)
संजू सैमसन और रिंकू सिंह (Photo Credit_Getty)

Sanju Samson's Instagram video about his cricket journey in 2024: साल 2024 ने अलविदा कह दिया है और 2025 के नए वर्ष का नया सवेरा हो चुका है। इस नए साल पर भारतीय क्रिकेट में फिर से कई नई उम्मीदों के साथ सूरज ने दस्तक दे दी है। टीम इंडिया के लिए पिछले साल स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू का धमाल देखने को मिला था। इस पूरे साल संजू ने जबरदस्त कमाल दिखाया।

Ad

केरल के इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2024 में खूब महफिल लूटी। उन्होंने पूरे साल अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में जलवा बिखेरा। संजू के लिए पूरा साल मानों किसी सपने से कम नहीं रहा है, जहां उन्होंने लगातार अपने बल्ले से धूम मचाई। जिसके बाद अब उनसे नए साल यानी 2025 से भी काफी उम्मीदें हैं। इस बीच संजू ने बीते दिन साल का समापन अपनी क्रिकेट जर्नी के स्पेशल वीडियो के साथ किया, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

रिंकू सिंह ने संजू सैमसन के वीडियो को किया अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर

वहीं, संजू सैमसन ने अपनी 2024 की क्रिकेट जर्नी का जो वीडियो पोस्ट किया है, उसे साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और साथ ही सम्मान लिखा।

रिंकू सिंह की संजू सैमसन पर पोस्ट (Photo Credit_Getty, rinkukumar12)
रिंकू सिंह की संजू सैमसन पर पोस्ट (Photo Credit_Getty, rinkukumar12)

आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि रिंकू ने संजू के वीडियो को क्यों शेयर किया तो इसके पीछे की असली वजह सैमसन के वीडियो का कैप्शन है, जिसमें उन्होंने रिंकू के '#GODSPLAN' का इस्तेमाल किया है।

Ad
Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल यानी 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जब भी मौका मिला, वहां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस हुनरमंद खिलाड़ी की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले साल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच की 12 पारियों में भारत के लिए 436 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी जड़े।

वहीं संजू सैमसन के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो वहां भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। वहां पर संजू ने कमाल करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने करीब 49 की औसत से 531 रन बनाए। इस दौरान संजू के बल्ले से 5 फिफ्टी भी निकली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications