दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को पूरी तरह से भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्हें ना तो वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली, ना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया और ना ही एशियन गेम्स टीम में जगह दी गई है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि संजू सैमसन को कम से कम एशियन गेम्स के लिए जरूर टीम में होना चाहिए था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए कई सारे दिग्गज प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। केएल राहुल पहले दो मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा का भी चयन किया गया है। हालांकि संजू सैमसन इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलेंगे।
संजू सैमसन को कप्तानी मिलनी चाहिए थी - आकाश चोपड़ा
इसके अलावा सैमसन को एशियन गेम्स टीम में भी जगह नहीं मिली है और आकाश चोपड़ा ने इस फैसले को गलत बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं काफी हैरान और परेशान हूं कि संजू सैमसन एशियन गेम्स टीम में नहीं हैं। वो एशिया कप में रिजर्व प्लेयर थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी उनको शामिल नहीं किया गया है। जहां तक मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपन करेंगे और इशान किशन को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाएगा।
मुझे लगता है कि संजू सैमसन का नाम एशियन गेम्स टीम में होना चाहिए था। अगर आप ये सोचते हैं कि वो इसके भी लायक नहीं हैं तो फिर ये सोच गलत है। वो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के काफी नजदीक थे, इसलिए उन्हें ना केवल एशियन गेम्स टीम में होना चाहिए था बल्कि टीम का कप्तान भी होना चाहिए था।