सूर्यकुमार यादव को बाहर करके संजू सैमसन को मिले भारतीय टीम में मौका, खराब फॉर्म को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
Northamptonshire v India - T20 Tour Match
Northamptonshire v India - T20 Tour Match

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के वनडे में लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए और उनकी जगह संजू सैमसन को वनडे टीम में मौका देना चाहिए।

Ad

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वो टी20 में एक बड़ा नाम बन चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है। उन्हें टी20 के प्रदर्शन के आधार पर 50 ओवर के फॉर्मेट में भी मौके मिल रहे हैं लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वो खाता नहीं खोल पाए थे और दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। वो आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी तक खेले 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 433 रन बनाये हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं।

संजू सैमसन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं - वसीम जाफर

वसीम जाफर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को खिलाना बुरा ऑप्शन नहीं रहेगा। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा 'सूर्यकुमार यादव के साथ मेरी सहानुभूति है, क्योंकि पहली गेंद का सामना उन्होंने जो किया वो 145 के रफ्तार की थी। इसमें कोई शक ही नहीं है कि जब लेफ्ट ऑर्म सीमर गेंद को अंदर लाता है तो फिर दिक्कत होती है। हालांकि सूर्यकुमार यादव को पूर्वानुमान लगाना चाहिए था। वो स्टंप को अटैक करेंगे और शायद स्विंग भी करा सकते हैं। देखने वाली बात होगी कि मैनेजमेंट तीसरे वनडे में उनको मौका देती है या नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर संजू सैमसन बुरे ऑप्शन नहीं हैं, क्योंकि उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन काम किया है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications