IND vs SA 4th T20 Match 1st Innings Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है। जॉहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 स्कोर बना डाला।
भारतीय टीम के लिए इस मैच में युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर टूट पड़े और दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक ठोके। जिसकी मदद से टीम इंडिया ने ना सिर्फ इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी बना डाले। चलिए जानते हैं इस पारी में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में
T20I में भारत के नाम तीसरा सबसे तेज 200 रन
टीम इंडिया ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। जिसमें भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। जहां टीम इंडिया ने सिर्फ 14.1 ओवर में ही 200 रन बना डाले। इसके साथ ही टॉप-3 सबसे तेज 200 में 2 स्कोर भारत के हो गए हैं। इससे पहले 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.5 ओवर में 200 रन बनाए थे। तो वहीं भारत ने 2024 में 13.6 ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन कूटे थे।
T20I में टीम इंडिया का 10 ओवर में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले 10 ओवर में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बना डाला। टीम इंडिया ने इस मैच में शुरुआती 10 ओवर में 1 विकेट पर 129 रन बना डाले थे। इससे पहले भारत ने इसी साल हैदराबाद में 1 विकेट पर 152 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पावर प्ले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
जॉहानिसबर्ग में भारतीय टीम ने पावर प्ले में 1 विकेट पर 73 रन बनाए। शुरु के 6 ओवर में भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2018 में इसी मैदान में पावर प्ले में 6 ओवर में 2 विकेट पर 78 रन बनाए थे।
T20I में लगातार 2 सेंचुरी लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने तिलक वर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने तीसरे टी20 मैच के बाद लगातार चौथे टी20 मैच में भी शतक लगाया। तिलक वर्मा इस शतक के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में लगातार 2 शतक बनाने वाले विश्व के 5वें बल्लेबाज बने। इससे पहले फ्रांस के गस्टव मैकेन, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, इंग्लैंड के फिल साल्ट, भारत के संजू सैमसन ये कमाल कर चुके हैं।
संजू और तिलक की रिकॉर्ड साझेदारी
भारतीय टीम के लिए इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन की नाबाद साझेदारी की। इस साझेदारी ने कुछ रिकॉर्ड्स बनाए। जिसमें भारत के लिए ये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। ये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम की तरफ से किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। तो वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे विकेट या उससे नीचे सबसे बड़ी साझेदारी हुई।
संजू बने एक कैलेंडर ईयर में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस मैच में एक बार फिर सैकड़ा लगाया। वो इस शतक के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 3 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज के पहले मैच में 107 रन बनाए थे. तो उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी।