Sanju Samson Vijay Hazare Trophy Controversy : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में मौका नहीं मिलने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला था। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने अनुशासन का हवाला देते हुए उन्हें नहीं खेलने की मंजूरी दी थी। वहीं अब केसीए के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस मामले में केसीए पर निशाना साधा है।
केसीए के प्रेसिडेंट जयेश जॉर्ज ने संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल नहीं किए जाने की बड़ी वजह बताई थी। उन्होंने कहा था,
मुझे नहीं पता कि केरल की तरफ से ना खेलने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी टीम में सैमसन को जगह नहीं मिली। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में इसलिए नहीं शामिल किया गया था क्योंकि उन्होंने एक लाइन का मैसेज भेजकर कहा था कि वो 30 सदस्यीय कैंप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सके बाद हमने स्क्वाड का ऐलान कर दिया और फिर उनका मैसेज आता है कि वो उपलब्ध हैं। वो चाहे संजू सैमसन हों या कोई और केसीए की एक पॉलिसी है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। यह केरल की टीम है और वो जब चाहे तब नहीं आ सकते हैं।
संजू सैमसन को शशि थरूर का मिला साथ
अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,
संजू सैमसन ने पहले ही केरल क्रिकेट एसोसिएशन को बता दिया था कि वो ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके बाद उन्हें स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि वो इंडियन टीम से भी बाहर हो गए। एक खिलाड़ी जिसका विजय हजारे ट्रॉफी में नाबाद 212 रन सर्वाधिक स्कोर है और भारत के लिए वनडे में जिसका औसत 56.66 का है, उसका करियर क्रिकेट अधिकारियों के अहंकार की वजह से तबाह किया जा रहा है। केसीए के उच्च पदों पर बैठे लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि बिना संजू सैमसन के टीम क्वार्टरफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
शशि थरुर के अलावा कई और फैंस ने भी संजू सैमसन को लेकर केसीए पर निशाना साधा है।