इस गांव से है संजू सैमसन का कनेक्शन, खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

संजू सैमसन
संजू सैमसन और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/imsanjusamson) (youtube/Vineeth V A)

Indian Cricketer Sanju Samson Village: संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। संजू ने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को एक लैटिन कैथोलिक मलयाली परिवार में केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास एक तटीय गांव पुल्लुविला में हुआ था।

Ad

संजू सैमसन के क्रिकेट करियर के बारे में आप सभी जानते हैं लेकिन आज हम आपको उनके गांव के बारे में बताएंगे, जो एक टूरिस्ट प्लेस भी है। संजू सैमसन एक बेहद ही प्राचीन गांव से आते हैं। इस गांव की खूबसूरती जानने के बाद आप खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे। संजू का गांव ऐसा है जहां पर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान कर सकते हैं। हम आपको संजू के गांव और घर के बारे में आपको सब कुछ बताएंगे। इसके अलावा किस मौसम में इस गांव की खूबसूरती देखने लायक होती है, यह भी बताएंगे।

संजू सैमसन का गांव

संजू सैमसन का जन्म तटीय गांव के पुल्लुविला में हुआ था। बता दें कि पुल्लुविला तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास है। विझिंजम एक बेहद ही साधारण और पारंपरिक गांव है। यह एक तटीय गांव है। इसका तट पारंपरिक मछली पकड़ने वाली नावों से भरा हुआ रहता है। यही इस गांव की पहचान है। इस गांव में काफी शांति रहती है और माहौल खुशनुमा रहता है। वहीं अगर भीड़भाड़ से दूर अगर आप शांति में कुछ समय गुजारना चाहते हैं तो पुल्लुविला गांव जरूर जाएं। यहां का समुद्र तट पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। समुद्र के किनारे बसे होने के कारण यहां प्राकृतिक आपदा जैसे समुद्री तूफान हमेशा ही आते रहते हैं।

Ad

संजू सैमसन के गांव घूमने का सही समय

कोवलम बीच के पास तिरुवनंतपुरम से लगभग 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पुल्लुविला गांव बसा हुआ है। अगर आप पुल्लुविला गांव जाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर अक्टूबर से मार्च के बीच यहां यात्रा करने का बेस्ट टाइम है। इस टाइम मौसम यहां पर काफी सुहावना रहता है जहां आप समुद्र तट का आनंद ले सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications