KCA Not Allowed Sanju Samson To Play In Vijay Hazare Trophy : भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। हाल ही में संजू सैमसन की इस बात के लिए आलोचना की गई थी कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि इस मामले को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक संजू सैमसन तो विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना चाहते थे लेकिन केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें नहीं खेलने दिया।
हाल ही में खबर आई थी कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका मिलना मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेला था और उसी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन होना मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर अब एक अलग खबर निकलकर सामने आ रही है।
संजू सैमसन को KCA ने नहीं दिया विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका
खबरों के मुताबिक संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार थे और उन्होंने टीम के पहले मैच से पूर्व एक ई-मेल भेजकर बता दिया था कि वो उपलब्ध रहने वाले हैं। हालांकि केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके इस मेल को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वो कैंप का हिस्सा नहीं थे। वहीं जब बाद में यह पता चला कि विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कैंप में होना जरूरी नहीं था तो इसके बाद केसीए की काफी आलोचना हुई। अब केसीए ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि वो युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहते थे।
आपको बता दें कि संजू सैमसन का चयन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में उन्हें जगह मिलती है या नहीं। इससे पहले यह खबर आई थी कि सैमसन ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में सेलेक्ट किए जा सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे और अगर उनका चयन हुआ तो फिर वो एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि सैमसन को टीम में जगह मिलती है या नहीं।