भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। वह जहाँ भी मैच खेलने के लिए जाते हैं, उन्हें उनके फैन मिल जाते हैं। अपने राज्य केरल में तो उनकी बात ही निराली है। वह इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में केरल की ओर से खेल रहे हैं। इस बीच तिरुवनंतपुरम में खेलते हुए उनकी एक दिलचस्प फोटो वायरल हो रही है।दरअसल, संजू इस समय छत्तीसगढ़ के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में मैच खेल रहे हैं। इस मैदान की दीवार में उनकी बड़ी पेंटिंग बनाई गई है। वह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनके बैकग्राउंड में उनकी पेंटिंग नजर आ रही थी। ऐसे में अपनी पेंटिंग के सामने शॉट खेलते हुए संजू की तस्वीर को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। रणजी ट्रॉफी के मैच में संजू सफेद कपड़ों में शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं जबकि दीवार पर उनकी पेंटिंग में वह भारतीय टीम की नीली जर्सी में दिख रहे हैं। संजू की पेंटिंग में 'सुपर सैमसन' भी लिखा हुआ है।Lalith Kalidas@lal__kalFrame of the day?Sanju Samson bats in front of his mural at the St. Xavier's College ground in Thumba.📸KCA#RanjiTrophy1455191Frame of the day?Sanju Samson bats in front of his mural at the St. Xavier's College ground in Thumba.📸KCA#RanjiTrophy https://t.co/G1dBGLwNoXवहीं अगर प्रदर्शन की बात करें तो केरल की कप्तानी कर रहे संजू ने पहली पारी में 54 गेंदों में 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। केरल ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 311 रन बनाए। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में महज 149 रन बनाए थे।संजू को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। हालांकि, उन्हें वनडे टीम से बाहर किया गया है। वह रणजी ट्रॉफी में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 82 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 69 रनों का योगदान दिया था। जयपुर में खेला गया वो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।