पेरिस में पत्नी संग रोमांटिक हुए संजू सैमसन, शेयर किया एफिल टावर के सामने ये खूबसूरत Video

Sneha
Sanju Samson Shares Romantic Video
पत्नी संग संजू सैमसन (Photo Credit - Instagram/charulatha_remesh)

Sanju Samson Romantic Video With Wife : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में अपनी पत्नी चारुलता के साथ पेरिस की यात्रा की, जहां उन्होंने एफिल टॉवर पर एक रोमांटिक पल साझा किया। चारुलता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें संजू सैमसन उन्हें अपनी गोद में उठा रहे थे और बैकग्राउंड में एफिल टॉवर दिखाई दे रहा था। उन्होंने इस पोस्ट को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। जहां उन्होंने लिखा कि ऐसी अजीबोगरीब हरकतों का कारण पीछे का ऑब्जेक्ट है। आई एफिल यू।"

पिछले कुछ समय से फ्लॉप रहे हैं सैमसन

क्रिकेट की बात करें तो संजू सैमसन के लिए पिछले कुछ समय चुनौतीपूर्ण रहे हैं। वह पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन वह इस सीरीज में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ओपनिंग करते हुए, दूसरे टी20 मैच में वह बिना रन बनाए गोल्डन डक पर आउट हो गए। तीसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे चार गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। सैमसन के लिए आने वाले समय में चुनौतियां काफी ज्यादा हैं। उन्हें टीम इंडिया के लिए जल्द से जल्द एक अच्छी पारी खेलनी होगी।

दिलीप ट्रॉफी में नहीं मिला मौका

संजू सैमसन को 5 सितंबर से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भी किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, लेकिन सैमसन का नाम इसमें नहीं है। लाइनअप की घोषणा के बाद, पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली ने सैमसन, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की अनुपस्थिति पर सवाल भी उठाए थे।

कब एक्शन में नजर आ सकते हैं सैमसन?

अब उम्मीद की जा रही है कि संजू सैमसन अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली भारत की घरेलू टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। इस सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि सैमसन इस सीरीज के दौरान कुछ कमाल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now