Sanju Samson Reveals Logo of Kerala T20 Leauge: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। वह फैंस के बीच हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक इवेंट के दौरान केरल क्रिकेट लीग टी20 टूर्नामेंट के लोगो का अनावरण किया, जिसकी शुरुआत 2 सितम्बर से होगी। बता दें कि टूर्नामेंट का समापन 19 सितम्बर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। ये सभी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले जाएंगे।
लीग में 6 टीम लेंगी हिस्सा
केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने बताया कि फैंस प्रतिदिन दो रोमांचक मैचों का आनंद ले सकते हैं, जिसमें दिन और रात के मैच शामिल हैं। लीग का आधिकारिक शुभारंभ दिग्गज अभिनेता और केसीएल के ब्रांड एंबेसडर मोहनलाल द्वारा 31 अगस्त को दोपहर में हयात रीजेंसी में किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में छह टीम हिस्सा लेंगी। जिनके नाम इस प्रकार हैं त्रिवेंद्रम रॉयल्स, एरीज़ कोल्लम सेलर, एलेप्पी रिपल्स, कोच्चि ब्लू टाइगर्स, त्रिशूर टाइटन्स और कालीकट गोबस्टर्स। इस टी20 लीग में केरल के कुछ टॉप खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन का आयोजन जल्द होगा।
लीग के लिए कुल 6 आइकन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी हो चुकी है। इनमें अब्दुल बासित, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, बेसिल थम्पी, विष्णु विनोद और रोहन कुन्नुमल का नाम शामिल है।
केरल क्रिकेट लीग में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन
केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में संजू सैमसन नहीं खेलेंगे। सैमसन हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। पूरी उम्मीद है कि भविष्य में भी उन्हें और मौके मिलेंगे। ऋषभ पंत और केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में सैमसन ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया था।
सैमसन मिल रहे मौकों का फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं और इस वजह से वह फैंस द्वारा ट्रोल भी होते रहे हैं। भारतीय टीम अब अगली टी20 सीरीज बंगलादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी। 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 9 अक्टूबर को होना है।