सक़लैन मुस्ताक ने किया हरभजन सिंह का समर्थन, बीसीसीआई के लिए उठाये सवाल

Rahul

पाकिस्तान के महान ऑफ स्पिनर सक़लैन मुस्ताक ने भारतीय चयनकर्ताओं के प्रति नाराजगी जताते हुए, भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने पर सवाल उठाये हैं। सक़लैन मुस्ताक ने हरभजन के लिए अपने सपोर्ट को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। मुस्ताक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा 'हरभजन सिंह एक मैच विजेता ख़िलाड़ी हैं, उन्होंने भारत के लिए कई मौकों पर मैच जिताये हैं। यह बेहद दुःख की बात हैं कि भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चयन नहीं हुआ है।'

हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में उम्दा प्रदर्शन किया था और साथ ही सीमित ओवरों के खेल में वह शानदार फॉर्म में हैं। बहुत से लोग चाहेंगे कि हरभजन दोबारा से भारतीय टीम में वापसी करें क्योंकि वह भारत के लिए एक अनुभवी स्पिनर रहे हैं। मुस्ताक ने हरभजन के प्रति ट्वीट करके उनके लिए दोस्ती भरा प्रेम दर्शया है। दोनों ख़िलाड़ी मैदान के बाहर काफी अच्छे दोस्त हैं। सक़लैन फ़िलहाल इंग्लैंड टीम के लिए कार्य कर रहे हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने अपने चयन को लेकर नाराजगी जताई थी, उन्होंने चयनकर्ताओं के चयन करने के तरीकों पर भी सवाल उठाये थे। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्म पर सवाल उठाते हुए गंभीर को भी टीम के लिए न चुने जाने की बात को सबके सामने रखा था। हालंकि बाद में मीडिया को दोषी ठहराते हुए हरभजन ने कहा कि मेरे बयान को घुमा-फिरा कर पेश किया गया है। भारतीय चयनकर्ता सक़लैन मुस्ताक के बयान को ज्यादा गंभीरता से न लेते हुए भारतीय टीम के भविष्य पर ध्यान देंगे। अगर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किसी स्पिन गेंदबाज को चोट लगती है तो हरभजन चयनकर्ताओं की सूचि में सबसे ऊपर होंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। वहां पर भी हरभजन का चुना जाना तय नहीं है। हरभजन सिंह ने इस बयान पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।