शुभमन गिल ने बर्थडे पार्टी में जिस सिंगर का गाया गाना, सारा तेंदुलकर ने उस गायक के शो को किया अटेंड

sara tendulkar
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीर (photo credit: instagram/shubmangill,saratendulkar)

Sara Tendulkar instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके फैंस के लिए तो क्रिकेट का मतलब ही सचिन तेंदुलकर है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।

वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर पिछले दो, तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। अपने पिता की तरह सारा की लोकप्रियता भी कुछ कम नहीं है। सारा के सोशल मीडिया पर लाखो फैंस हैं। यही वजह है कि सारा सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करें, वह तुरंत वायरल हो जाता है। सारा के फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं सारा तेंदुलकर का नाम अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। इसी कड़ी में सारा ने लंबे समय के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है।

सारा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

सारा तेंदुलकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि वह लंदन में पंजाबी गायक करण औजला के लाइव कन्सर्ट में गई हैं। जिससे जाहिर है कि सारा पंजाबी गायक करण औजला की फैन हैं। जिसमें करण औजला दो खोखा चार आए 100 मिलियन गाना गा रहे हैं।

सारा तेंदुलकर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/saratendulkar)
सारा तेंदुलकर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/saratendulkar)

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का 25 वां जन्मदिन था। उन्होंने अपना बर्थडे अपने खास दोस्तों ईशान किशन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ सेलिब्रेट किया। सारा की तरह शुभमन गिल भी पंजाबी गायक करण औजला के फैन हैं। अपनी बर्थडे पार्टी में वह करण औजला का 100 मिलियन गाना गाते हुए नजर आ रहे थे। वहीं शुभमन गिल को अक्सर पंजाबी गाने सुनते हुए देखा जाता है।

खूबसूरती के साथ- साथ पढ़ाई में भी आगे सारा

सारा तेंदुलकर को ब्यूटी विद ब्रेन कहना गलत नहीं होगा। वह जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही पढ़ने में भी होशियार हैं। सारा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है, तो वहीं उन्होंने ग्रेजुएशन लंदन से किया है। सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद सारा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now