Sara Tendulkar Enjoys Father Sachin Tendulkar Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण के बीच भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 का आगाज हो गया है। जिसका पहला मैच 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच हुआ। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं, पिता का हौसला बढ़ाने के लिए सारा तेंदुलकर भी दर्शक दीर्घा में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं। देखिए सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी।
स्टेडियम में मैच देखने पहुंचीं सारा तेंदुलकर
मुंबई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मैच 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच हुआ। सचिन तेंदुलकर की लाडली भी अपने पिता का मैच देखने के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंची थीं। सारा तेंदुलकर ने स्टेडियम से मुकाबले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहली तस्वीर मैच के टिकट की शेयर की, और मैच की शुरुआत से लेकर खेल तक के वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए। सारा तेंदुलकर के अलावा युवराज सिंह का बेटा भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचा था। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला मैच इंडिया मास्टर्स ने 4 रन से जीता।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सारा तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्टिव रहने के साथ-साथ फैंस का ध्यान खींचने का तरीका भी सारा तेंदुलकर बखूबी जानती हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर के लाखों फैंस हैं, जो सारा तेंदुलकर की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। सारा तेंदुलकर भी अपनी हर एक एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर बखूबी शेयर करती हैं। कभी वह अपने फैंस को राय देती हैं, तो कभी फैंस से फैशन टिप्स की राय लेती हैं।
सारा तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को काफी समय पहले एक साथ स्पॉट भी किया गया था। हालांकि, डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है, यह तो शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ही जान सकते हैं।