Sara Tendulkar imitate Shahrukh Khan Iconic step: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इंंटरनेट की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। सारा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सारा तेंदुलकर को दूसरे देशों को एक्सप्लोर करने का काफी शौकीन है, वह अक्सर ट्रैवलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
सारा तेंदुलकर को नई-नई एक्टिविटी करने का भी शौक है। इसी कड़ी में एक बार फिर सारा तेंदुलकर घूमने निकल गई हैं। सारा तेंदुलकर ने अपनी नई तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं।
घूमने की शौकीन सारा तेंदुलकर फिर पहुंची दूसरे देश
सारा तेंदुलकर घूमने की काफी शौकीन हैं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम तस्वीरें मौजूद हैं जिससे यह बात साफ जाहिर होती है। घूमने की शौकीन सारा तेंदुलकर एक बार फिर दूसरे देश की सैर पर निकल पड़ी हैं। शुक्रवार शाम सारा तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। इस बार सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं और वहां के ब्रिस्बेन शहर में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।

सारा तेंदुलकर इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है। सारा की स्टोरी पर मौजूद वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह "कभी खुशी कभी फिल्म" में जिस तरह शाहरुख खान हेलिकाप्टर से उतरते हुए नजर आते हैं, सेम उसी तरह सारा ने भी किया है।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में ही एंजॉय करते देखा गया था, जहां उन्होंने वॉटर राइडिंग, साईकलिंग के साथ-साथ काफी एक्टिविटी की थीं। सारा की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंंने बायो मेडिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है और लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है।
वह यूके के एसोसिएशन फॉर न्यूट्रिशन से पंजीकृत पोषण विशेषज्ञ हैं। सारा तेंदुलकर को घूमने के साथ-साथ फैशन का भी काफी शौक है और अपने फैशन सेंस की वजह से सारा अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। फैशन और ग्लैमर का जलवा सारा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिखा चुकी हैं।