Sara Tendulkar more popular than Ex Wives of Cricketers: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैंस देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की बात करें तो वह लोकप्रियता के मामले में किसी से कम नहीं हैं। सारा तेंदुलकर सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं, या यूं कहें कि सारा तेंदुलकर द्वारा पिछले दो-तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकीं हैं।
उनके द्वारा शेयर की गई हर पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाती है। वे लोकप्रियता के मामले में दिग्गज क्रिकेटर्स की पत्नियों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। इसी कड़ी में हम आपको तीन ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिनकी एक्स वाइफ सारा तेंदुलकर से लोकप्रियता के मामले में पीछे हैं। जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
3. हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकीं हैं और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इन सबके बावजूद नताशा स्टेनकोविक, सारा तेंदुलकर से हार गई हैं। सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया लोकप्रियता उनसे ज्यादा है। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि नताशा स्टेनकोविक के 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
2. शिखर धवन की एक्स वाइफ आयशा मुखर्जी
सारा तेंदुलकर ने अभी तक फिल्मों में काम नहीं किया है, उन्होंने मॉडलिंग के जरिए अपनी पहचान बनाई है। वहीं शिखर धवन की एक्स वाइफ आयशा मुखर्जी की बात करें तो वह भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं, वह किक बॉक्सर भी रह चुकी हैं। फिर भी, सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया लोकप्रियता आयशा मुखर्जी से ज्यादा है। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर करीब 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि आयशा मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर 2,862 हजार फॉलोअर्स हैं।
1. मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां
मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और फैंस भी उन्हें स्टॉक करते हैं। सोशल मीडिया पर लंबे समय से मौजूद रहने के बावजूद वह सारा तेंदुलकर से बहुत पीछे हैं। हां, सारा तेंदुलकर और हसीन जहां की सोशल मीडिया पर एक बड़ा अंतर है। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर करीब 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि हसीन जहां के इंस्टाग्राम पर सिर्फ 309k फॉलोअर्स हैं।